Gorakhpur

May 03 2024, 17:01

महायोगी गोरखनाथ विवि को मिला मेदांता हॉस्पिटल का साथ

गोरखपुर। गोरखपुर समेत आसपास के जिलों के लोगों को चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण सुविधा मिलने जा रही है। कई मामलों में लखनऊ की दौड़ लगाने वाले मरीजों को चिकित्सा क्षेत्र के ख्यातिलब्ध संस्थान मेदांता अस्पताल के विशेषज्ञों की सेवा यहीं उपलब्ध कराने के लिए इस संस्थान और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम बालापार ने साझा पहल की है।

इसके परिणामस्वरूप जल्द ही मेदांता के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टेली आईसीयू व अन्य कई सेवाएं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर के महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय और गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ में मिलने लगेंगी।

मेदांता अस्पताल लखनऊ और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय जल्द ही एमओयू करके इस पहल को अमलीजामा पहना देंगे। एमओयू के पूर्व गुरुवार को मेदांता आईसीयू ग्रुप के डायरेक्टर एंड हेड डॉ. दिलीप दूबे और मेदांता इमरजेंसी सर्विसेज के एसोसिएट डायरेक्टर लोकेंद्र गुप्ता ने बालापार स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय/चिकित्सालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होनें चिकित्सालय

का भ्रमण कर उपलब्ध सेवाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसके बाद मेदांता से आए वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के डायरेक्टर ब्रिगेडियर डीसी ठाकुर, विश्वविद्यालय परिसर स्थित चिकित्सालय के डायरेक्टर कर्नल राजेश बहल के साथ बैठक की। यह तय किया गया कि महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय बालापार, गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय मरीजों को 24/7 सुपरस्पेशलिटी आईसीयू सेवाएं प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक मेदांता टेली-आईसीयू की सेवाओं से खुद को जोड़ेंगे। यहां के दोनों चिकित्सालयों में मरीजों को मेदांता के विशेषज्ञ चिकित्सक ऑनलाइन देखेंगे। इसके लिए कई सुपरस्पेशलिटी सेवाओं को चयनित किया जाएगा।

दोनों संस्थानों के बीच आईसीयू डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के प्रशिक्षण को लेकर भी चर्चा हुई। मेदांता यहां पर वेंटिलेटर मशीन और सीपीआर का भी अत्याधुनिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगा। एक अहम चर्चा किडनी के रोगियों की डायलिसिस और किडनी प्रत्यारोपण को लेकर भी हुई। इसके लिए मेदांता की किडनी ट्रांसप्लांट टीम यहां आकर ओपीडी सेवा उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर स्थित चिकित्सालय के आईसीयू प्रभारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव और गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के आईसीयू प्रभारी डॉ. राजीव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

मेदांता प्रमुख से कुलसचिव की वार्ता, एमओयू शीघ्र

मेदांता अस्पताल लखनऊ की टीम के दौरे के बाद गुरुवार शाम को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव की मेदांता समूह के संस्थापक डॉ नरेश त्रेहन से दूरभाष पर वार्ता भी हुई। डॉ त्रेहन ने महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय बालापार एवं गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय गोरखनाथ में मेदांता की तरफ से टेली आईसीयू और अन्य सेवाओं को लेकर उत्सुकता व्यक्त की। विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ राव ने बताया कि जल्द ही चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू करने के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय और मेदांता अस्पताल लखनऊ के बीच एमओयू (समझौता करार) किया जाएगा।

Gorakhpur

May 03 2024, 17:00

भोजपुरी महोत्सव में भाग लेने मारिसस जाएँगे डॉ राकेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। मॉरिसस सरकार के कला एवं संस्कृति विरासत मंत्रालय के निमंत्रण पर मॉरिसस में 6 से 8 मई 24 को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय “भोजपुरी महोत्सव “ में भाग लेने पूर्वांचल के ख्याति प्राप्त लोकगायक एवं “भाई” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव 4 मई को मॉरिसस के लिए रवाना होंगे।

अभी कुछ ही दिन पूर्व अमेरिका में भोजपुरी का झंडा बुलंद कर स्वदेश लौटे डॉ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त महोत्सव में विश्व के कई देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है, मेरा इस महोत्सव में भाग लेना निश्चित रूप से मेरे लिये एवं गोरखपुर के लिए गर्व का विषय होगा ।

मंचों पर अपने श्लील गीतों की प्रस्तुति एवं अश्लीलता के विरुद्ध सदा आवाज़ बुलंद करने वाले डॉ राकेश श्रीवास्तव भोजपुरी के पारंपरिक लोकगीतों को संरक्षित करने एवं नई पीढ़ी को इससे जोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं , कई देशों में अपनी प्रस्तुति से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले डॉ राकेश आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के ए ग्रेड के अनुमोदित लोकगायक हैं ।

Gorakhpur

May 03 2024, 16:59

राहुल गांधी के अमेठी छोड़ने पर सांसद रवि किशन ने कसा तंज, कहा क्यों भाग खड़े हुए पीएम के दावेदार

गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने राहुल गांधी के अपनी परंपरागत सीट अमेठी से चुनाव न लड़कर रायबरेली से चुनाव लडने पर तंज कसा है। सांसद रवि किशन ने कहा लगता है राहुल गांधी को डर सता रहा है। अमेठी से दोबारा हार का डर। आखिर क्या बात है जो वो यहां से भाग खड़े हुए? क्या उन्हे खुद पर भरोसा नहीं है।

Gorakhpur

May 03 2024, 08:54

अवैध खनन में जान गंवाने वाले किशोर के घर पसरा सन्नाटा,अंतिम संस्कार के बाद बेबस लाचार नजर आए परिजन

खजनी गोरखपुर।किशोर की मौत पर आक्रोशित भीड़ का रोड जाम करते हुए प्रदर्शन करने की घटना के अगले ही दिन संवेदनहीनता का प्रमाण बन गई। आज मृत किशोर के घर सन्नाटा पसरा रहा दरवाजे पर झूठी शोक संवेदनाएं व्यक्त करने भी कोई नहीं पहुंचा।

थाना क्षेत्र के महुआडाबर चौकी क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव के निवासी रविंद्र मौर्या के बेटे अखिलेश मौर्या की 1 मई को अवैध मिट्टी खनन के दौरान ट्रैक्टर ट्राली से हुए हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। आरोप है कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बिना ही मृत किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

आक्रोशित जन समूह ने पीड़ित परिवारजनों के प्रति संवेदना जताते हुए रोड जाम कर दिया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाने के बाद लकवाग्रस्त बीमार दिव्यांग पिता ने बिलखते हुए राप्ती तट राजघाट पर अपने इकलौते बेटे का अंतिम संस्कार किया। मृत किशोर की मानसिक दिव्यांग मां के चेहरे पर सूनापन पसरा हुआ है। वहीं भाई की मौत पर बहन की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Gorakhpur

May 03 2024, 08:53

बांस के पेड़ों में लगी भयानक आग से सहमे नगर पंचायत के लोग,स्थानीय लोगों दमकल और पुलिस ने बुझाई आग

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र में नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 9 में डब्लु श्रीवास्तव के घर के बगल में स्थित हमीउद्दीन वगैरह के बाँस के पेड़ों में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई, लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसमान छूतीं ऊंची आग की लपटें देख कर लोग सहम उठे। तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।

दमकल पहुंचने के बाद भी आग की लपटें इतनी तेज थीं, कि स्थानीय लोगों, दमकल कर्मियों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कीलपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के मकानों की दीवारें और घरों की छतों पर लगीं पानी की प्लास्टिक की टंकियां झुलस गईं।घटना में जान माल का कोई बड़ा नुक़सान नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि समय पर मदद पहुंचने से नगर पंचायत में एक बड़ा हादसा होने से बच गया।

Gorakhpur

May 02 2024, 19:53

टेंट वाले के बकाया मांगने पर धमकी दे कर भगाया

खजनी गोरखपुर।।क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के एक गांव में बीते 23 अप्रैल को बेटी की शादी में टेंट लगाकर सजावट का काम करने वाले बांसगांव थाना क्षेत्र के बेदौली बाबू गांव के निवासी गोपी सोनकर ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि बेटी की शादी में टेंट लगाकर सजावट का काम करने के लिए कुल 1 लाख 70 हजार रुपए का अनुबंध हुआ था। जिसमें से उसे एक लाख रुपए मिल गए।

किंतु उसके बाद बकाया रूपए देने में टालमटोल किया जाने लगा। आखिरकार आज 2 मई को जब गोपी सोनकर और राजू सिंह, गजानंद आदि बकाया 70 हजार रूपए मांगने पहुंचे तो उन्हें धमकी देते हुए जाति सूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए भगा दिया गया।

उक्त प्रकरण में बांसगांव थाने के कोतवाल अरविंद सिंह ने बताया कि थाने के एक एसआई को घटना की जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Gorakhpur

May 02 2024, 17:48

रंग रोगन से लेकर रैम्प तक कराए दुरुस्त: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

गोरखपुर।लोकसभा चुनाव को ले कर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर अधिकारियों द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का दौरा कर मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है ।

जिससे आने वाले मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सदर लोकसभा के सदर विधानसभा ग्रामीण विधानसभा पिपराइच विधानसभा व कैंपियरगंज आंशिक विधानसभा के सुपरवाइजर के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि अपने-अपने मतदान केंद्र के पास ग्लो साइन बोर्ड पर चिन्ह बनवाए ।

जिससे मतदाता अपने मतदान केंद्र पर सुविधा के साथ पहुंच सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने सभी सुपरवाइजर से कहा कि रंग रोगन से लेकर रैम्प और चुनाव आयोग के नजरिये से मतदाताओं को मुहैया कराई जाने वाली सारी सहूलियते उपलब्ध कराये  ताकि मतदाताओ को मतदान केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत ना हो।

इस दौरान सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार हिमांशु चुनाव का कार्य देख रहे राजू सिंह सहित समस्त सुपरवाइजर मौजूद रहे।

Gorakhpur

May 01 2024, 19:03

बच्चे को उल्टी दस्त आए तो चिकित्सक को दिखाएं, देते रहें ओआरएस का घोल

गोरखपुर, बदलते मौसम में नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति खास तौर पर सतर्क रहने की आवश्यकता है ।

इसे देखते हुए सभी आशा, एएनएम, आयुष्मान आरोग्य मंदिर और सरकारी अस्पतालों पर ओआरएस के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। बच्चों को उल्टी दस्त की दिक्कत हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल के चिकित्सक को दिखाएं और सुविधा का लाभ लें । चिकित्सक द्वारा लिखी गयी दवा के साथ साथ बच्चे को ओआरएस का घोल भी देते रहें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर सरकारी अस्पताल आने के लिए दो साल तक के बच्चों को 102 नंबर एम्बुलेंस और इससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए 108 नंबर एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि ओआरएस घोल और जिंक टेबलेट दस्त से बच्चों के जीवन की रक्षा करते हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभिभावकों को भी यह ध्यान रखना है कि बच्चे को दस्त आते ही और हर दस्त के बाद ओआरएस का घोल अवश्य देना है । इसके साथ ही जिंक की गोली एक चम्मच पीने के पानी अथवा मां के दूध में घोल कर लगातार 14 दिनों तक देना है। दस्त के दौरान और दस्त के बाद भी मां का दूध और पूरक आहार देना जारी रखना है । ओआरएस के एक पैकेट को एक लीटर पीने के पानी में घोल बनाकर रखना है जो समय-समय पर बच्चे की आयु के हिसाब से निर्धारित मात्रा में देना है।

डॉ दूबे ने बताया कि दो माह से कम आयु के बच्चे को हर दस्त के बाद पांच चम्मच ओआरएस का घोल देना है । दो माह से चार वर्ष तक के बच्चे को एक चौथाई कप या आधा कप ओआरएस का घोल प्रत्येक दस्त के बाद दें। दो वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चों को आधा कप या एक कप ओआरएस का घोल प्रत्येक दस्त के बाद दें। यह घोल दस्त शुरू होने के बाद तब तक देना है जब तक कि बच्चे का दस्त बंद न हो जाए। दस्त के दौरान बच्चे के मल का सुरक्षित निपटान करना है और समय-समय पर अभिभावक अपने हाथों को साबुन पानी से धुलते रहेंगे ।

जिंक का है विशेष लाभ

सीएमओ ने बताया कि जिंक टैबलेट देने से दस्त की अवधि और तीव्रता कम होती है । यह तीन महीने तक दस्त से सुरक्षित रखता है और लंबे समय तक शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बना कर रखता है। उचित परामर्श के अनुसार जिंक की गोली मां के दूध या पानी के साथ बच्चे को देनी होती है। बच्चे को छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराना है और इसके बाद दो वर्ष की आयु तक स्तनपान के साथ साथ पूरक आहार भी देते रहना है।

एम्बुलेंस में भी ओआरएस का इंतजाम

एम्बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर अनुराग ने बताया कि जिले में 108 नंबर की 46 और 102 नंबर की 50 एम्बुलेंस वर्तमान में क्रियाशील हैं । प्रचंड गर्मी और हीट वेब को देखते हुए इन सभी एम्बुलेंस में ओआरएस के इंतजाम किये गये हैं। बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर एम्बुलेंस को कॉल करें। यह नजदीकी सरकारी अस्पताल पर पहुंचाएगी।

Gorakhpur

May 01 2024, 18:18

आम आदमी पार्टी ही भाजपा के तानाशाही को खत्म कर सकती है: विजय कुमार श्रीवास्तव

गोरखपुर। महानगर अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में कट्टर ईमानदार देशभक्त और तानाशाही से न डरने वाले संघर्षशील लोगों के द्वारा भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की शुरुआत गोरखपुर से होगी।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आम आदमी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर में सदर और बांसगांव संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियोंको जीताने के लिए कमर कस लिया है। उन्होंने कहा मोदी सरकार के खिलाफ कोरोना वैक्सीन लगाने में की गई लापरवाही से जनता में भरो आक्रोश है। बलात्कारी सांसद जो कि सीरियल रेपिस्ट था उसको रातों रात विदेश भगा दिया गया सरकार के संरक्षण में।

बुधवार को प्रेस क्लब सभागार में जन अधिकार पार्टी के सहजनवा प्रभारी/प्रत्याशी रहे दिलीप कुमार मौर्या अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवम समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता को दी गई गारंटी को ईमानदारी से पूरी करती है।

राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय अरविंद केजरीवाल जी और प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद आदरणीय संजय सिंह जी के नेतृत्व में ही देश को तानाशाही से मुक्ति मिल सकती है। मैं अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी और उसके कट्टर ईमानदार नेताओं उनकी देशभक्ति और स्वास्थ्य शिक्षा बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को आम आदमी के लिए उपलब्ध कराने की क्षमता से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूँ।

जिला प्रभारी प्रवीण यादव ने कहा कि गोरखपुर नजीर बनेगा यहां पार्टी अपनी जड़ें जमा रही हैं और आने वाले समय मे अप्रत्याशित चौकाने वाले रिजल्ट देखने को मिलेंगे। आम आदमी पार्टी के नेताओं को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने वालों को देश की जनता जेल के बदले वोट का चोट देकर सबक सिखाएगी। बीजेपी महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात न कर के हिन्दू मुसलमान कर रही है ताकि जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाया जा सके।

पूर्व जिलाध्यक्ष वैभव जायसवाल ने कहा कि आने वाले समय मे आम आदमी पार्टी भाजपा को सत्ता से बाहर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष आशीष कुमार कुशवाहा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के दोनों प्रत्याशियों को भारी वोटों से जिताने का कार्य एक एक कार्यकर्ता करेगा।

शिक्षक प्रकोष्ठ के अमिताभ जायसवाल ने कहा कि दिलीप मौर्या के सदस्यता ग्रहण करने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी।

कार्यक्रम में आये सभी का आभार प्रकट करते हुए महानगर महासचिव ताश इलाही ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य रूप से गोरखपुर प्रेस क्लब में दिलीप कुमार मौर्या पूर्व प्रभारी/प्रत्याशी 324 सहजनवा विधानसभा के नेतृत्व में डॉ इरशाद अहमद एमबीबीएस एमडी, जीएम त्रिपाठी, अमित यादव, संजय सिंह, चंद्रेश मौर्य, संदीप यादव, आनंद यादव, गोपाल, कुंदन सिंह, अभिषेक मौर्य, प्रदीप, प्रशांत मौर्य, सुधाकर मौर्या, रघुपति मौर्य, मनोज कुमार, अमित मौर्य, अजय कुमार, अभिषेक कुशवाहा, जमुना मौर्य, बृजेश सिंह, हिमांशु यादव, भानु प्रकाश मौर्य, प्रभाकर सिंह, गोपाल शर्मा, गोविंद शर्मा, राहुल शर्मा, देवचंद मौर्य, शैलेश मौर्य, करण यादव, बबलू यादव, प्रेम यादव, राम लक्ष्मण शर्मा समेत सैकड़ो लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप सेआरके कुशवाहा, ऋतु सागर, धनन्जय श्रीवास्तव, कुंजबिहारी निषाद, गोविंद गौतम, डॉ वाहिद रहमान सहित तमाम कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

May 01 2024, 17:44

बांसगांव से गठबंधन प्रत्‍याशी सदल प्रसाद ने कोविशील्‍ड पर सरकार को घेरा, पोर्न मामले में कहा- सरकार जिसे भगाना चाहेगी वो भाग जाएगा

गोरखपुरः यूपी के गोरखपुर में 2024 के लोकसभा चुनाव में बांसगांव से गठबंधन से लोकसभा प्रत्‍याशी पूर्व मंत्री सदल प्रसाद ने कोविशील्‍ड वैक्सीन को लेकर मचे हाहाकार के बीच उन्होंने कहा कि वे चिकित्‍सक नहीं हैं. वे चिकित्‍सा की विधा में उनका कोई ज्ञान भी नहीं है. लेकिन जो जानकार लोग हैं, जो छनकर ओपिनियन आ रही है. सरकार की ओर से जो निःशुल्क वैक्सीन और बूस्‍टर डोज दी गई है, उससे लोगों को हार्टअटैक का खतरा है. कुछ चिकित्सकों ने इसे स्वीकार भी किया है. सीजेआई ने अपने फैसले के आधार पर देश की जनता का अधिकार है कि चंदा लेने की बात की सच्चाई को जान सके. इसी वजह से देश में आरटीआई कानून को शिथिल कर दिया गया. हमारे देश के प्रधानमंत्री किस रेलवे स्टेशन पर चाय बेच रहे थे, आज देश की जनता नहीं जान पा रही है.

पार्टी के भीतर उनका कोई विरोध नहीं है

गोरखपुर के बांसगांव लोकसभा सीट से गठबंधन से कांग्रेस प्रत्‍याशी और बसपा सरकार के पूर्व मंत्री सदल प्रसाद ने बुधवार को भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने रेवन्‍ना पोर्न मामले में सरकार को घेरते हुए कहा‍ कि सरकार जिसको चाह लेगी, वो कैसे भाग जाएगा. सरकार जिसको भगाना चाही, वो भाग गया. सरकार जिनको तिहाड़ में जाने का काम नहीं किया है, उन्‍हें शिकंजे में लेकर कोई 5, 6 और 8 साल से जेल में रखा गया है. बांसगांव की जनता उनके साथ है. पार्टी के अंदर उनका कोई विरोध नहीं है. विरोध के बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है. वे 10 साल विधायक रहे. एक बार मंत्री और तीन बार चुनाव हार चुके हैं. उन्‍हें विश्‍वास है कि जनता उनका साथ जरूर देगी. वे कहते हैं कि रेवेन्‍ना पोर्न वीडियो मामले में भाजपा ने उन्‍हें विदेश भागने का मौका दिया. भाजपा की सरकार निर्दोष लोगों को तिहाड़ में भेज देती है. दोषियों को विदेश भागने का मौका देती है. ये किसी से छिपा नहीं है.

अयोध्‍या से जनकपुर तक राजमार्ग को काम पूरा कराएंगे

सदल प्रसाद ने कहा कि बांसगांव में जो प्रोजेक्‍ट 2014 में शुरू हुआ, उसे अब तक पूरा हो जाना चाहिए था. राजकीय राजमार्ग से लेकर सर्विस लेन तक अधूरी है. वे पूरी जनता को भरोसा दिलाते हैं कि सभी सड़कें क्‍वालिटी और क्‍वांटीटी के हिसाब से काम पूरा होगा. अयोध्‍या से जनकपुर तक बहुत पहले केन्‍द्र सरकार के द्वारा राष्‍ट्रीय राजमार्ग के रूप में पूरा करने का भरोसा दिलाया गया. अधूरा काम बीच-बीच में दिखाई देता है. अयोध्‍या से जनकपुर तक राष्‍ट्रीय राजमार्ग को पूरा करवाने का वचन देते हैं.

तीन बार चुनाव हारे इस बार जीत का सेहरा बांधेगी जनता

सदल प्रसाद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र बांसगांव की जनता के बीच साल 2004 में चुनाव लड़े, लेकिन महज 13 हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. 2014 में 1 लाख 39 हजार वोटों से हारकर दूसरे नंबर पर थे. 2019 में 1 लाख 56 हजार वोटों से हार गए. वे इस बात का जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्‍योंकि वे जीते, तो भी जनता के बीच रहेंगे और हार गए तो भी जनता के बीच रहेंगे. उन्‍होंने प्रयास किया है. कथनी और करनी में उन्‍होंने अंतर नहीं होने दिया. उन्‍हें हारकर भी लोगों ने देखा.

संव‍िधान खतरे में है उसे बचाने के लिए संसद में भेजें

उन्हें जीतकर भी 15 साल लोगों ने देखा. 5 साल में लोकतंत्र में वोट देकर सभी को परखने और देखने का अधिकार है. जिन्‍हें 15 साल देखा, वो उम्‍मीदों पर खरा नहीं उतरे. वे उनके भाई और बेटे हैं. वे सेंटीमीटर से भी आंच नहीं आने देंगे. इसका वचन देते हैं. संसदीय क्षेत्र में 5 साल का मौका दें, वे रचने और बसने का भरोसा देते हैं. लोगों की समस्‍याओं का समाधान करने का वचन देते हैं. देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है, उसे बचाने के लिए वे जनता का आशीर्वाद चाहते हैं.

गठबंधन की एकता-अखंडता और समरसता से प्रभावित होकर साथ आए

सदल प्रसाद ने कहा कि वे बसपा में पूर्व मंत्री रहे हैं. वे कांग्रेस में इसलिए आए क्‍योंकि इंडिया गठबंधन देश को बचाने के लिए बना है. इंडिया गठबंधन देश की एकता, अखंडता और समरसता के साथ विश्‍वबंधुत्‍व की आइडियोलॉजी से वे प्रभावित होकर आए. वे महसूस किए कि उन्‍हें इ‍ंडिया गठबंधन के साथ होना चाहिए. उन्‍होंने पहल की और इंडिया गठबंधन से वे कांग्रेस के टिकट पर बांसगांव से चुनाव लड़ रहे हैं. वे इ‍ंडिया गठबंधन के सभी शीर्ष नेताओं का आभार प्रकट करते हैं. आज वे यहां पर बांसगांव की जनता से कहने के लिए आए हैं कि उनके भाई-बेटे को इस बार संसद में भेजेंगे, तो विकास के जो कार्य रुके हुए हैं, उसे पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.

बांसगांव की जनता से किए वादों को पूरा करेंगे

उन्‍होंने कहा क‍ि वे बांसगांव से तीन बार चुनाव लड़े और दूसरे स्‍थान पर रहे. साल 2004, 2014 और 2019 में वे भाजपा के प्रत्‍याशी कमलेश पासवान से चुनाव हार गए. इसे कहने में उन्‍हें कोई शर्मिंदगी नहीं है. भाजपा प्रत्‍याशी की मां और उसके बाद वे लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं. उनके छोटे भाई बांसगांव से विधायक हैं. उन्‍हें ये बात पता है कि बांसगांव की जनता को विकास चाहिए. बांसगांव विकास से कोसो दूर है. वे बांसगांव की जनता से वादा करते हैं कि रेल लाइन के सपने को वो सांसद बनने के बाद पूरा करेंगे.